D1 coach in train means in hindi | ट्रेन में D1 D2 D3 क्या होता है?

train me d1 kya hota hai :- दोस्तों जब भी आप ट्रेन में सफर करते होंगे तो आप यह चीज गौर किए होंगे कि ट्रेन के डब्बे पर D1, D2, D3 लिखा हुआ होता है लेकिन क्या आपको पता है कि train me D2 D2 D3 kya hota hai यदि नहीं पता है तो आज के इस पोस्ट में हम लोग यही जानेंगे कि ट्रेन में D1 क्या होता है? (D1 coach in train means in hindi) तो बिना किसी विलंब के चलिए इस लेख को शुरू करते हैं।


ट्रेन में D1 कोच क्या है? (train me d1 kya hota hai)

ट्रेन में D1, D2 Coach kya hai आम भाषा में समझे तो यह एक ट्रेन के डब्बे का नंबर होता है, जो जनरल वाले डब्बे पर लिखा हुआ होता है पहले जनरल दवे (unreserved general) कोच होता था, जिस पर कोई भी नंबर नहीं लिखा हुआ होता था क्योंकि पहले जनरल डब्बे में कोई कहीं भी  बैठ सकता था।

लेकिन अब जनरल डब्बे में भी टिकट मिलने लगे हैं जिसके वजह से सभी जनरल डब्बे का नाम D1, D2, D3, D4 रख दिया गया है। ये सभी (unreserved general) कोच जनरल कोच ही होते हैं बस अब अंतर इतना हो गया है की अब इनमें जितनी सीटें है (आम तौर पर 90 से 100 सीटें हुआ करती है) उतने ही यात्री सफर कर पाएंगे। और सिर्फ टिकट के साथ,

यह d1 d2 या D3 वाले coach जो होते हैं वे सभी non AC वाले coach होते हैं।  और यह रिजर्व और अनरिजर्व भी हो सकता है। और d1 d2 या D3 वाले coach का इस्तेमाल कम दूरी वाले यात्रा के लिए किया जाता है। अगर d1 d2 या D3 वाले coach में किराए की बात करें तो इसकी किराया AC coach के मुकाबले काफी कम होता है।


ट्रेन में D2 का मतलब क्या होता है? (D2 coach In train means in Hindi)

दोस्तों आप जब अपना ट्रेन टिकट बुक करवाते होंगे तो आपने देखा होगा कि ट्रेन के टिकट पर ट्रेन के कोच नंबर भी दिए होते हैं जो कि S 1 से S 11, 1AC से 3AC और general कोच नंबर जोकि 2S से प्रदर्शित होता है जनरल category में 4 कोच होते हैं D 1, D 2, D 3 और D 4. ट्रेन में D1 और D2 कोच सबसे आगे होते हैं जबकि D3 और D4 कोच सबसे पीछे होते हैं।

यह D2 वाले coach जो होते हैं वे सभी non AC वाले coach होते हैं। और यह रिजर्व और अनरिजर्व भी हो सकता है। और D2 वाले coach का इस्तेमाल कम दूरी वाले यात्रा के लिए किया जाता है। अगर D2 वाले coach में किराए की बात करें तो इसकी किराया AC coach के मुकाबले काफी कम होता है।


ट्रेन में D3 का मतलब क्या होता है? (D3 coach In train means in Hindi)

दोस्तों जब आप ट्रेन में सफर करते होंगे तो आप देखते होंगे कि ट्रेन के कुछ कोच पर D3 लिखा हुआ होता है हम लोग ऊपर में जाने हैं कि d1 और d2 का मतलब क्या होता है लेकिन अब आपके मन में यह सवाल होगा कि आखिर D3 का मतलब क्या होता है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि D3 में जो D है उसका मतलब होगा की जो आपका coach है वह second class chair है यानी हिंदी में द्वितीय श्रेणी कुर्सी है और जो D3 में 3 है वह एक सीरियल नंबर है जो हर coach का एक अलग नंबर होता है।

D3 वाले coach जो होते हैं वे सभी non AC वाले coach होते हैं। और यह रिजर्व और अनरिजर्व भी हो सकता है। और D3 वाले coach का इस्तेमाल कम दूरी वाले यात्रा के लिए किया जाता है। अगर D3 वाले coach में किराए की बात करें तो इसकी किराया AC coach के मुकाबले काफी कम होता है।


FAQ,S

Q. Train me d1 kya hota hai

Ans :- D1 में जो D है उसका अर्थ होगा की जो आपका coach है वह second class chair है यानी हिंदी में द्वितीय श्रेणी कुर्सी है और जो D1 में 1 है वह एक सीरियल नंबर है जो हर coach का एक अलग नंबर होता है।

Q. D1 coach in train is general

Ans :- जनरल ट्रेन में जो D1, D2 D3 लिखा हुआ होता है यह एक सीरियल नंबर होता है जो कि general coach के डब्बे पर लिखा हुआ होता है।


[ निष्कर्ष, conclusion ]

दोस्तों इस लेख में हम लोग जाने है की train me d1 kya hota hai और ट्रेन में D2 का मतलब क्या होता है? इसके अलावा इस आर्टिकल में यह भी जाने हैं कि ट्रेन में D3 का मतलब क्या होता है? तू यदि आप इस लेख को पूरा लास्ट तक पढ़े होंगे तो आप इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से जान चुके होंगे, तो D1 coach in train means in hindi जानने के बाद चलीये अब इस post को यहीं पर समाप्त करते हैं..धन्यवाद


Also Read :-

Leave a Comment