Good Job meaning in Hindi – Good Job का मतलब क्या होता है ?

Good Job meaning in Hindi :- आज के इस लेख के मदद से हम Good Job का मतलब जानने वाले हैं।

आपने किसी ना किसी के मुंह से तो Good Job शब्द अवश्य सुना होगा और हो सकता है कि आपने भी किसी को Good Job कहा होगा मगर क्या आप जानते हैं कि Good Job का अर्थ क्या होता है ।

अगर आप का जवाब ना है तो आप हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे क्योंकि इस लेख में हम इन्हीं सभी टॉपिको पर चर्चा करने वाले हैं और आपको बताने वाले है। 


Good job meaning in Hindi – Good job का मतलब क्या होता है ? 

Good job का मतलब  ” अच्छी नौकरी ” ( अच्छी नौकरी ) होता है। इसके अलावा Good job का अर्थ हिंदी भाषा में और कई सारे होते हैं।

जैसे कि :-

  • बहुत बढ़िया (Bahut badhiya)
  • बहुत अच्छा (Bahut accha)
  • अच्छा काम (Accha kam )
  • अच्छी नौकरी (Acchi naukri)

हम आपके जानकारी के लिए बता दे, कि Good Job एक शब्द है, जिसमे डबल phrase है। Good Job वाक्य दो शब्दों से मिल कर बनता है, जिस में से पहला शब्द है Good और दूसरा शब्द है Job। इन दोनों शब्द का अर्थ काफी अलग अलग होता है मगर इन दोनों को एक वाक्य में जोड़ने पर इनका अर्थ “अच्छी नौकरी या बहुत बढ़िया” निकलता है।

जब यह दोनों शब्द आपस मे एक साथ होते है तो इनका  उपयोग किसी सेंटेंस में भी किया जा सकता है या फिर यह दो शब्द अकेला ही एक सेंटेंस है। अलग अलग परिस्थिति के अनुसार इन शब्दों का अर्थ बदलते भी रहता है, ज्यादातर मामलों में इन शब्दों का अर्थ पूरे वाक्य पर निर्भर करता है।


Good Job का उपयोग कब और क्यों किया जाता है ? 

जब कोई व्यक्ति अच्छा काम करता है, तब हम उसे motivation देने के लिए Good Job कहते हैं। यानी कि तुम जो कर रहे हो वह अच्छा है या फिर कई कई मामलों में Good Job का मतलब अच्छा नौकरी भी निकलता है, यानी कि जब कोई व्यक्ति किसी अच्छे नौकरी को करते हैं तब उस परिस्थिति में भी उन्हें गुड जॉब कहा जाता है।

मगर अब के समय में Good Job शब्द का उपयोग आम हो चुका है, हल्का सा भी अच्छा काम करने पर लोग उस व्यक्ति को Good Job कहते हैं, हालांकि यह एक positive शब्द है, तो इसका उपयोग आप किसी को भी कहने के लिए कर सकते हैं।

जब आप किसी को यह सब बोलेंगे तब सामने वाला व्यक्ति आप पर कभी भी गुस्सा नहीं होगा। हालांकि यह आपके ऊपर निर्भर करता है, कि आप Good Job अच्छे काम करने वाले व्यक्तियों को कहते हैं या फिर बुरे काम करने वाले व्यक्तियों को।

उदाहरण के तौर पर :- मान लीजिए कि मेरा एक दोस्त है, जिसका नाम रमेश है और रमेश अपने पढ़ाई को लेकर काफी सीरियस है और वह मन लगाकर पढ़ाई कर रहा है। और जब मैं उससे मिलने गया तब वह मुझे पढ़ते हुए दिखाई दिया, तो उस परिस्थिति में मैंने उसे कहा Good Job रमेश बहुत अच्छे काम कर रहे हो लगे रहो।

इस परिस्थिति में Good Job का अर्थ होगा कि रमेश तुम अच्छे काम कर रहे हो तुम्हारा काम अच्छा है तुम लगे रहो। तो दोस्तों कुछ इसी तरह के परिस्थितियों के अनुसार आप Good Job शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं।


Good Job का Reply क्या दे ?

दोस्तों हमने ऊपर के टॉपिक में जाना कि Good Job का मतलब क्या होता है और Good Job शब्द का उपयोग कब और कौन से वाक्य में किया जाता है।

अब हम इस टॉपिक के माध्यम से जानेंगे, कि आखिर Good Job  का Reply क्या देना चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए।

जब हमें कोई Good Job शब्द बोलता है, तब हम यह सोचने लगते हैं, कि आखिर इस शब्द का हमें Reply क्या देना चाहिए तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि जब कोई आपको Good Job कहता है। तो आपको रिप्लाई के तौर पर उसे ”  thanks  ” कहना चाहिए। क्योंकि इसका अर्थ होता है।


Good Job पर पाँच वाक्य

1) रमेश की नौकरी अच्छी है क्योंकि उसे कंपनी द्वारा महीने के ₹300000 प्राप्त होते हैं।

Ans. Ramesh has a good job as he gets ₹ 300000 per month from the company.

2) काश हम भी कह पाते कि हमारे पास अच्छी नौकरी है।

Ans. I wish we could also say we have a good job.

3) अगर हमने भी अच्छे से पढ़ाई की होती, तो आज हमारे पास एक अच्छी नौकरी होती।

Ans. If we had also studied well, we would have a good job today.

4) काश हमारे पास भी एक अच्छी नौकरी होती तो मैं अपने सपनों को पूरा कर पाता।

Ans. i wish i had a good job too i could make my dreams come true.

5) हम तीन दोस्त हैं, मगर हम में से सिर्फ दो के पास अच्छी नौकरी है।

Ans. We are three friends, but only two of us have a good job.


FAQ, s

Q1. गुड जॉब का हिंदी में क्या मतलब होता है ?

Ans. गुड जॉब का मतलब हिंदी में " अच्छी नौकरी " होता है।

Q2. Good job meaning in English

Ans. good job का meaning English में  (GOOD JOB) ही होता है।

Q3. Good job meaning in Punjabi

Ans. good job का meaning Punjabi में  (ਅੱਛਾ ਕੰਮ, Achā kama) होता है।

Q4. Good job meaning in Marathi

Ans. good job का meaning Marathi में  (चांगली नोकरी, Cāṅgalī nōkarī) होता है।

Q5. Good job meaning in Urdu

Ans. good job का meaning Urdu में  (بہت اعلی) होता है।

Watch This For More information :-


( अंतिम शब्द )

उम्मीद करता हूं, कि आप को मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Good Job meaning in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।

हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको GOOD JOB मीनिंग इन हिंदी के बारे में बताने की कोशिश की है।


Also Read :-

Leave a Comment