Kabadi wala meaning in English – कबाड़ी वाले को अंग्रेजी में क्या कहते है ?

Kabadi wala meaning in English :-  नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम जानेंगे कि कबाड़ी वाले को अंग्रेजी में क्या कहते हैं।

दोस्तों आपने कबाड़ी वाले को तो अवश्य देखा होगा और हो सकता है कि कबाड़ी वाले को आप कबाड़ के सामान भी बेचे होंगे। मगर क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है, कि आखिर कबाड़ी वाले को अंग्रेजी में क्या कहते हैं।

अगर आप का जवाब ना है तो आप हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे क्योंकि इस लेख में हम इन्ही सभी टॉपिको पर चर्चा करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


Kabadi wala meaning in English – कबाड़ी वाले को अंग्रेजी में क्या कहते है ?

कबाड़ी वाले को अंग्रेजी में " Ragman " ( रागमैन ) कहते हैं। कबाड़ी वाले को और अन्य भाषाओं में अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है।

जैसे कि  :-

कबाड़ी वाले को हिंदी में भंगार वाला, टुटा फूटा समान वाला, रद्दी वस्तुओं वाला, तुच्छ व्यसाय करनेवाला और इत्यादि कई सारे नामो से जाना जाता है।

कबाड़ी वाले को अंग्रेजी में ” Ragman ” के अलावा    Junk dealer, Waste material dealer,  Reuses material dealer, Knacker, Tatter man, और इत्यदि  जैसे नामो से जानते है।


कबाड़ी बाजार क्या होता है ?

दोस्तों कबाड़ी बाजार एक ऐसा बाजार होता है जहां पर लोग अपने घर के टूटे-फूटे सामानों को बेचते हैं। वहां से अधिकतम टूटे-फूटे वस्तु ही बेचे जाते हैं जो लोग अपने सामान का उपयोग नहीं करते हैं और वह समान अत्यंत पुराना हो जाता है।

तो लोग उसे कबाड़ी में भेज देते हैं और वहां के लोग उसे बड़े ही सस्ते दामों पर खरीद लेते हैं और वहां से सीधे वह सामान कंपनी में जाता है और रीसायकल हो कर वापिस से नया सामान बन के आता है।

आपने अक्सर देखा होगा, कि हमारे घर पर कई सारे ऐसे चीज होते हैं, जिनका उपयोग हम नहीं करते हैं और वह पड़े पड़े खराब हो रहे होते हैं तो उन्हें हम कबाड़ी में बेच देते हैं। कबाड़ी में बेचने से हमें उस सामान का कुछ रुपया भी मिल जाता है।

अगर हम उस टूटे-फूटे सामान को मार्केट में बेचने जाएंगे तो कोई नहीं लेगा। इसीलिए हम उन टूटे-फूटे या खराब हो रहे सामानों को कबाड़ी में बेच देते हैं। कबाड़ी बाजार में ज्यादातर लोग अपने ना उपयोग किए जाने वाले सामानों को बेच देते हैं ।


कबाडी वाला कौन होता है ?

कबाड़ी बाजार में जो व्यक्ति ‘ कबाड़’ के सामानों को खरीदता है और उसकी व्यवसाय करता है, उसे ही कबाड़ी वाला कहा जाता है।


Hinkhoj के अनुसार कबाड़ी वाले को अंग्रेजी में क्या कहते है ?

Hinkhoj वेबसाइट हिंदी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद करने वाली वेबसाइट है। यह वेबसाइट विश्वसनीय और लोकप्रिय वेबसाइट है। और यदि बात करे की Hinkhoj  के अनुसार कबाड़ी वाले को अंग्रेजी में क्या कहते है, तो इस वेबसाइट के अनुसार भी कबाडी वाले को अंग्रेजी में “Ragman” कहते  है।


FAQ,s

Q1. Kabadi wala meaning in English

Ans. Kabadi wala को English में "Ragman" कहते है।

Q2. कचरे वाले को इंग्लिश में क्या कहते है ?

Ans. कचरे वाले को इंग्लिश में Garbage man कहते है।
Q3. Bhangar wala ko English mein kya Kahate Hain ?

Ans. भंगार वाले को English में Junk dealer कहते है।

Q4. Raddi wala in English

Ans. रद्दी वाले को अंग्रेजी में Junk dealer ही कहते है।


Watch This For More Information :-


[ Conclusion, निष्कर्ष ]

उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Kabadi wala meaning in English के बारे में जान चुके होंगे की  कबाडी वाला कौन होता है।

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।


Also Read :-

Leave a Comment