गूगल मैं कहां हूं ? – Main Kaha Par Hoon

Google Main Kaha Par Hoon :- यदि आप गूगल से यह सवाल किए हैं, कि गूगल मैं कहां हूं, तो स्वागत है आपका इस आर्टिकल में क्योंकि इस article में हम लोग जानेंगे, कि  आप गूगल से कैसे जान सकते हैं, कि आप अभी कहां पर हैं और आपका लोकेशन क्या है ?

तो यदि आप गूगल से यह जानना चाहते हैं, कि मैं अभी कहां पर हूं। तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल के मदद से आपको यह जानने को मिलेगा, कि गूगल कैसे बताएगा आप का अभी का लोकेशन क्या है। तो चलिए अब इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।


गूगल मैं कहां हूं ? – Main Kaha Par Hoon

दोस्तों यदि आप कहीं ऐसे जगह पर चले गए हैं जहां आपको पता नहीं है कि आप कहां हैं और गूगल से जानना चाहते हैं कि गूगल मैं अभी कहा हूं ?

तो इसके लिए आपको हमारे नीचे बताए गए थे सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा तो आप आसानी से पता कर सकते हैं कि अभी आप कहां पर हैं तो चलिए जानते हैं।

Step 1. मैं कहां हूं जानने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन को ओपन करें और उसमें  गूगल मैप एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले।

Step 2. Google map application download करने के बाद अब उसे अपने मोबाइल फोन में ओपन करें और उसके बाद आपको अपना लोकेशन ऑन कर ले।

Step 3. अपना मोबाइल फोन का location on करने के बाद अब आपको नीचे दिए गए एक location का icon दिखाई देगा उस location बटन पर click करे।

Step 4. location के icon पर click करने के बाद अब गूगल मैप आपको आपका लोकेशन तक ले जाएगा और बता देगा कि आप अभी कहां है।


मैं कहां पर हूं ?

दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं कि आप कहां पर हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप गूगल से कैसे पता कर सकते हैं कि आप कहां पर हैं और आपका करंट लोकेशन क्या है।

मैं कहां पर हूं यह जानने के लिए आपको सबसे पहले गूगल को ओपन करना होगा और गूगल के सर्च बॉक्स में my current location लिखकर सर्च करना होगा। यह सर्च करने के बाद अब आप नीचे location map में देख सकते हैं, कि आप अभी कहां पर मौजूद हैं।


मैं अभी कहां पर हूं ?

दोस्तों आप अभी कहां पर हैं यह जानना चाहते हैं तो आप गूगल असिस्टेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके गूगल से कैसे पूछ सकते हैं मैं अभी कहां पर हूं।

Step 1. मैं अभी कहां पर हूं गूगल से यह पूछने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google assistant एप्लीकेशन को download करें।

Step 2. गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेने के बाद अब आपको गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करना है।

Step 3. गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करने के लिए बीच वाले होम बटन को कुछ समय दबाए रखें। गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाएगा।

Step 4. उसके बाद अब आप गूगल असिस्टेंट से बोले कि गूगल मैं अभी कहां पर हूं Google assistant आपको बता देगा कि आप अभी कहां पर हैं।


मैं अभी कहां हूं ?

दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं, कि आप अभी कहां है तो इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में गूगल को ओपन करें और सर्च बॉक्स में my current location लिखकर सर्च करें.

यह सर्च करने के बाद अब आपके सामने  आपका current location आ जाएगा जिसे आप देख सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि आप अभी कहां पर है।


FAQ,S :

Q1. अभी मैं कहां हूं मेरा लोकेशन बताओ ?

Ans :- दोस्तों यदि आप गूगल से यह पूछे हैं कि अभी मैं कहां हूं मेरा लोकेशन बताओ तो आप हमारे ऊपर बताए गए स्टेप्स के माध्यम से गूगल से आसानी से जान सकते हैं और पता कर सकते हैं कि आप कहां पर हैं।

Q2. मैं किस जगह पर हूं लोकेशन बताओ ?

Ans :- दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं कि आप अभी किस जगह पर हैं और आपका लोकेशन क्या है तो इसके लिए आप Google map application का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Q3. गूगल मैं कहां पर हूं बताओ ?

Ans :- Google main Kahan per hun, इसका जवाब जानने के लिए आप अपने मोबाइल के लोकेशन को ऑन करें और ब्राउजर में जाकर my current location सर्च करें।

Q4. गूगल मेरा लोकेशन बताओ ?

Ans :- गूगल से अपना लोकेशन जानने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में टाइप करें my current location या असिस्टेंट के द्वारा वोइस सर्च कीजिए और बोलिए गूगल मेरा लोकेशन बताओ गूगल आपको आपका लोकेशन बता देगा।
Q5. मैं कहां पर हूँ ?
Ans :- दोस्तों यदि आप कहीं ऐसी जगह पर चले गए हैं जहां आपको पता नहीं है कि आप कहां पर है तो गूगल असिस्टेंट को ओपन करिए और बोलिए कि गूगल मेरा लोकेशन बताओ, इतना कहने के बाद गूगल आपको आपका current location बता देगा।
Q6. अभी मैं कहां पर हूं ?
Ans :- दोस्तों अभी आप कहां है यह जानने के लिए आपको गूगल मैप का इस्तेमाल करना होगा तभी आपको पता चलेगा कि अभी आप किस जगह पर है।

[ अंतिम विचार ]

दोस्तों हमें उम्मीद है, कि अब आप गूगल की मदद से जान चुके होंगे, कि गूगल से कैसे पूछा जाता है, कि Main Kaha Par Hoon ? और गूगल आपको कैसे बता सकता है कि आप अभी कहां पर हैं।

दोस्तों हमने इस लेख के माध्यम से आपको यह विस्तार से बताया है, कि आप गूगल से कैसे पूछ सकते हैं, कि अभी मैं कहां हूं मेरा लोकेशन बताओ ? और गूगल आपको आपका सवाल का जवाब कैसे देगा।

तो यदि आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को अपने दोस्तों के पास भी जरूर शेयर करें.


Also Read :-

Leave a Comment