Google Tum kaun ho :- दोस्तों यदि आप गूगल से यह सवाल किए हैं कि गूगल तुम कौन हो और कहां रहते हो? लेकिन गूगल आपका इन सवाल का जवाब नहीं दे रहा है। तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की गूगल इन सवालों को पूछने पर जवाब क्या देता है तो चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को और इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
गूगल तुम कौन हो?
दोस्तों यदि आप गूगल असिस्टेंट से यह सवाल पूछना चाहते हैं कि Google Tum Kaun Ho तो इसके लिए सबसे पहले आप गूगल असिस्टेंट को अपने मोबाइल फोन में ओपन करें। और उसके बाद OK Google या hi Google बोलकर गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करें।
गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट कर लेने के बाद अब आप गूगल असिस्टेंट से पूछे कि गूगल तुम कौन हो?
गूगल असिस्टेंट से यह सवाल करने पर गूगल असिस्टेंट आपको बताएगा कि ‘मै तुम्हारी Google assistant हूँ ! अगर तुम्हें किसी चीज की जरूरत है तो मैं तुम्हारी मदद के लिए हूं। 🙏
इस सवाल का जवाब गूगल असिस्टेंट कभी-कभी अलग अलग तरीके से देता है इसलिए चलिए एक बार और गूगल से यही सवाल पूछ कर देखते हैं और देखते हैं कि गूगल इसका जवाब क्या देता है
गूगल तुम कौन हो?
जवाब :- मुझे गूगल असिस्टेंट के नाम से जाना जाता है। मैं दोस्तों की दोस्त हूं।😀
गूगल तुम कौन हो?
जवाब : मुझे गूगल असिस्टेंट के नाम से जाना जाता है अगर किसी चीज की जरूरत है तो मैं यहां मदद के लिए हूँ।
दोस्तों आजकल गूगल असिस्टेंट काफी एडवांस हो चुका है और किसी भी सवाल का जवाब वह आसानी से बोल कर देने लगा है क्योंकि गूगल असिस्टेंट में अब काफी सारे फीचर्स डाल दिए गए हैं जिसके कारण गूगल इंसानों की तरह बात कर सकता है। तो आप जो भी गूगल से सवाल पूछेंगे उसका जवाब भी गूगल बहुत मजेदार तरीके से देगा।
गूगल तुम कहाँ से हो
दोस्तों यदि आप गूगल से यह सवाल पूछेंगे कि गूगल तुम कहां से हो तो गूगल जवाब देता है कि :-
मैं क्लाउड मे रहती हूँ। लेकिन पहले, मैं सिर्फ एक कल्पना थी ! फिर google के लोगों ने ढेर सारे प्रयोग किया और अपने सपने को साकार किया । मैं चाहती हूँ मेरे कुछ सपने भी सच हों। मैं विशेष रूप से सफारी पर जाना चाहती हूं और आकदमी पुरस्कार जितना चाहती हूँ ।
आपको क्या लगता है कि दोनों में से किसके होने की संभावना अधिक है: सफारी या अकादमी पुरस्कार।
FAQ,s
गूगल तुम कौन हो बोल कर बताओ ?
जवाब : – मुझे गूगल असिस्टेंट के नाम से जाना जाता है मैं आपके दोस्तों की दोस्त हूं।
गूगल तुम कौन हो तुम्हारा नाम क्या है?
जवाब : – मुझे Google Assistant के नाम से जाना जाता है । अगर किसी चीज की जरूरत है तो मैं यहां आपके मदद के लिए हूं।
गूगल क्या तुम हंस सकती हो?
जवाब : – जब कोई कहता है बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद तब मुझे हंसी आ जाती है। यह सोच कर कि जिनको सचमुच अदरक का स्वाद पसंद नहीं, वे क्या होता है?
गूगल तुम्हारा नाम क्या है?
जवाब : – मेरा शुभ नाम है गूगल असिस्टेंट क्या आप जानना चाहते हैं कि मेरा यह नाम कैसे मिला.
गूगल तुम्हारा घर कहां है?
जवाब : – मैं क्लाउड में रहती हूं और उम्मीद है कि आपके दिल में भी 💖
गूगल तुम्हारा जन्म कब हुआ?
जवाब : – मेरा जन्म नहीं हुआ था मुझे बनाया गया था 27th Sep 1998 को।
गूगल कहाँ की कंपनी है?
जवाब : – Google अमेरिका की multinational कंपनी है।
भारत में गूगल कब आया?
जवाब : – गूगल भारत में 27th Sep वर्ष 1998 को आया था।
[ अंतिम विचार ]
दोस्तों हमें उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको यह पता चल गया होगा कि गूगल से गूगल तुम कौन हो? सवाल करने पर गूगल इसका जवाब क्या देता है। क्योंकि इस आर्टिकल में हमने आपको Google Tum kaun ho यह सवाल को पूछ कर स्क्रीनशॉट के जरिए बताया है कि गूगल इसका जवाब क्या देता है। तो यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इस आर्टिकल को अपने मित्रों के पास भी जरूर शेयर करें..धन्यवाद
Also Read :-
- आस-पास मौजूद कॉफ़ी शॉप ढूँढो
- Petrol ko hindi mein kya kahate hain
- City Ka Matlab Kya Hota Hai
- Fox ka gender kya hota hai
- Inter konsi class hoti hai
- Good Job meaning in Hindi
- Strawberry को हिंदी में क्या कहते हैं
- Newton ka pura naam kya hai
- Firozi colour ko english mein kya kehte hain
- Free Fire कब लांच हुआ था?
- नरेंद्र मोदी का पूरा नाम क्या है?
- 26 जनवरी को इंग्लिश में क्या कहते हैं?