Gs coach in train meaning in hindi | ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें ?

gs coach in train means in hindi :-  दोस्तों यदि आप ट्रेन में सफर करने वाले हैं और यह नहीं जानते हैं कि ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें? तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि train me general dibba kaise jane, लेकिन उससे पहले आपको यह बताएंगे कि आखिर train me gs ka matlab क्या होता है? तो बने रहिए इस आर्टिकल के साथ और चलिए इसलिए को शुरू करते हैं।


Gs coach in train meaning in hindi (ट्रेन में gs का मतलब क्या होता है?)

train me gs ka matlab होता है General Seating, ट्रेन में जनरल सेटिंग वह होती है जिसमें एक सीट पर 5 से 7 लोग बैठ सकते हैं। जनरल सेटिंग में सिर्फ बैठने की जगह मौजूद होती है जनरल सेटिंग सोने की सीट नहीं होती है। 


ट्रेन का जनरल डिब्बा कैसे पहचाने? (train me general dibba kaise jane)

दोस्तों यदि आपको पता नहीं चल रहा है कि  किसी ट्रेन का जनरल डब्बा कौन है तो आप सबसे पहले ट्रेन के दरवाजे को देखें यदि उस ट्रेन में 3 दरवाजे हैं तो वह जनरल कोच हो सकता है इसके अलावा जनरल कोच को पहचानने का दूसरा तरीका यह है कि ट्रेन में जो डब्बा जनरल डब्बा होगा उस पर second class लिखा होगा और किसी ट्रेन में जनरल डिब्बे की एक और पहचान यह है कि उस डिब्बे के अंदर upper और मिडिल seat नहीं होती है। तो इन सभी तरीका से आप किसी भी ट्रेन के जनरल डब्बा को पहचान सकते हैं।


Train (रेल) में जनरल डिब्बा हमेशा आगे या पीछे ही क्यों होता है?

दोस्तों आपने हमेशा देखा होगा कि किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बा या तो आगे होता है या तो पीछे होता है तो आखिर सवाल यह उठता है कि किसी भी ट्रेन में जनरल डब्बा आगे या पीछे क्यों होता है तो ट्रेन में जनरल डिब्बे को आगे और पीछे लगाने के कई कारण होते है तो चलिए आपको बताते हैं उन्हीं में से कुछ कारणों के बारे में:-

1. ट्रेन में जनरल डिब्बे को आगे या पीछे लगाने का सबसे मुख्य कारण यह है कि फर्स्ट क्लास सेकंड क्लास वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान करना, आपने देखा होगा कि जब किसी प्लेटफार्म पर ट्रेन रूकती है तो उसके अगले या पिछले हिंसा कभी-कभी प्लेटफार्म से काफी दूर होते हैं।

तो यदि फर्स्ट और सेकंड क्लास वाले डिब्बे को आगे या पीछे लगा दिया जाए तो फिर फर्स्ट और सेकंड क्लास में सफर कर रहे यात्रियों को बहुत ही परेशानी होगी, जबकि फर्स्ट और सेकंड क्लास वाले यात्री सबसे ज्यादा पैसे देते हैं यही कारण है कि आगे और पीछे फर्स्ट क्लास और सेकंड क्लास वाले डब्बे को नहीं लगाया जाता है।

2. इसके अलावा जनरल डब्बा को आगे और पीछे लगाने का दूसरा मुख्य कारण यह है कि बीच में एसी स्लीपर और फर्स्ट क्लास वाली डब्बे होती हैं और हम सभी जानते ही हैं कि फर्स्ट क्लास सेकंड क्लास और स्लीपर एसी में टिकट पैसा सबसे ज्यादा होती है तो उसमें बैठे यात्रियों को किसी भी सुविधा का खेद ना हो,  इसके अलावा दुर्घटना में कोई भी ज्यादा हानि ना हो इसलिए स्लीपर एसी और फर्स्ट क्लास वाले डब्बे को को बीच में लगाया जाता है।


FAQ,s

Train me general dibba kaise jane

Ans :- किसी भी ट्रेन में जनरल दवा जानने का सबसे आसान तरीका यह है कि  यदि किसी भी ट्रेन के डब्बा के सामने second class लिखा हुआ है तो वह  जनरल डब्बा है।

Gs coach in train means in hindi

Ans :- train में gs coach का मतलब General Seating होता है।


[ अंतिम विचार ]

दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग जाने हैं कि train me gs ka matlab क्या होता है? और ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें? तो यदि आप इस लेख हो को पूरा लास्ट तक पढ़े होंगे  तो हमें उम्मीद है कि आपको Gs coach in train meaning in hindi क्या होता है? यह पता चल गया होगा, Gs coach से जुड़ी इतनी सब जानकारियां प्राप्त कर लेने के बाद चलिए अब इस पोस्ट को को यहीं पर समाप्त करते हैं..  धन्यवाद


Also Read :-

Leave a Comment