Thumbnail kaise lagaye | यूट्यूब वीडियो में थंबनेल कैसे लगाएं ?

Thumbnail kaise lagaye :- दोस्तों अगर आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते होंगे तो देखते होंगे कि यूट्यूब से वीडियो अपलोड करने पर थंबनेल अपलोड करने का ऑप्शन नहीं आता है इसीलिए आप सोच रहे होंगे कि आखिर अपने वीडियो में Thumbnail kaise lagaye ताकि हमारे वीडियो पर ज्यादा viwes आ सके, तो आज के इस आर्टिकल में हम यही बताएंगे कि आप अपने यूट्यूब वीडियो पर custom Thumbnail कैसे लगा सकते हैं।

Thumbnail kaise lagaye (यूट्यूब वीडियो में थंबनेल कैसे लगाएं?)

Step 1 :-  यूट्यूब वीडियो में थंबनेल के लिए  सबसे पहले आप Play store से Yt studio App download करे

Step 2 :- Yt studio App download करने के बाद अब आप उसे open और अपने youtube channel वाले account से login हो जाए।

Step 3 :- login हो जाने के बाद अब आप video वाले section में जाए और वह video पर क्लिक करे जिस video पर आप Thumbnail लगाना चाहते है।

Step 4 :- video पर क्लिक करने के बाद अब video के ऊपर pencil icon पर click करे। pencil icon पर क्लिक करने के बाद Thumbnail लगाने का option आयेगा। अब आप अपना थंबनेल लगा सकते हैं।


Yt studio से कभी-कभी Thumbnail क्यो नही लगता हैं?

जब आप शुरुआत में Yt studio से thumbnail लगाते होंगे तो कभी-कभी आपका थम दिल नहीं लगता होगा इसका यह कारण है कि आपका यूट्यूब चैनल आपके मोबाइल नंबर से verify नहीं है।

तो हम आपको बता दें कि अपने युटुब चैनल को वेरीफाई करने के लिए आप जिस भी नंबर से अपना यूट्यूब चैनल खोला है उस नंबर से आपको अपना चैनल verify करे। तभी आप Yt studio से थंबनेल लगा सकते हैं। अपने यूट्यूब चैनल को बिना वेरीफाई किए आप अपने यूट्यूब वीडियो में थंबनेल नहीं लगा सकते है।


थंबनेल कैसे बनाएं? (Thumbnail kaise banaen)

थंबनेल बनाना बहुत ही आसान काम है अगर आप Thumbnail बनाना चाहते हैं तो जरूर ही आप यूट्यूब पर अपना वीडियो बनाते होंगे।

आप अपना थर्मल बनाने के लिए बहुत सारे App का use कर सकते हैं। वह सभी एप आपको play store पर मिल जाएंगे जिनमें से हम आपको दो एप का नाम बता देते हैं उन दोनों एप का नाम है YouTube Thumbnail maker और picsart इन दोनों से आप बहुत अच्छा थंबनेल बना सकते हैं।


थंबनेल फोटो कैसे डाउनलोड करें? (Thumbnail photo kaise download Karen)

थंबनेल के लिए फोटो डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। आपको कुछ नहीं करना है बस आपको chrome ब्राउज़र में चले जाना है और जाने के बाद आपको search बॉक्स में जा करके सर्च करना है YouTube बैकग्राउंड थंबनेल और यह सर्च करने के बाद आपको image में चले जाना है।

या फिर किसी website पर भी जाकर आप image डाउनलोड कर सकते हैं। इमेज में जाकर जो भी बैकग्राउंड पसंद आए उस बैकग्राउंड इमेज पर क्लिक करके चले जाना है। जब वह इमेज खुल जाए तब उस पर longpresh करे और डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें।

थंबनेल कहां यूज़ होता है?    

थंबनेल किसी भी वीडियो के लिए काफी जरूरी होता है क्योंकि थंबनेल से किसी वीडियो का पता लगता है कि उस वीडियो में क्या बताया जाने वाला है। इसीलिए आपका थंब नेल अच्छा रहना आपके  ग्रोथ के लिए काफी जरूरी है इसलिए थंब नेल को अच्छा और खूबसूरत बनाना चाहिए।

FAQ,s 

Q. youtube video par thumbnail kaise lagaye

Ans :- थंबनेल बनाने के लिए आपको प्ले स्टोर (Play store) से ऐप (App)डाउनलोड (download) करना पड़ेगा और उस ऐप का नाम है वाइटि स्टूडियो (Yt studio) और ऐप ओपन करके आप थंबनेल लगा सकते हैं I

Q. मैं यूट्यूब पर थंबनेल अपलोड क्यों नहीं कर सकता?

Ans :- दोस्तों आपको कस्टम थंबनेल लगाने के लिए अपना यूट्यूब चैनल को अपने मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना होगा। अपना यूट्यूब चैनल वेरीफाई Yt studio एप्लीकेशन से कर सकते हैं।


[ निष्कर्ष ]

दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग जाने हैं कि यूट्यूब वीडियो में थंबनेल कैसे लगाएं? तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद हमें उम्मीद है कि आपको अभी किसी भी यूट्यूब वीडियो का थंबनेल लगाना आगया होगा और आप जान चुके होंगे की Thumbnail kaise lagaye? तो आज के लिए इस आर्टिकल में इतना ही..धन्यवाद


Also Read :-

Leave a Comment